Guru Kripa Sr. Sec. School Raipur - Campus

श्री गुरुकृपा शिक्षण संस्थान
एक परिचय

आदरणीय अभिभावक वृन्द एवं प्रिय विद्यार्थियों

जय गुरुदेव,

वर्तमान युग में पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध, घटते संस्कारों एवं ओझल होती मानवीयता को देखकर समर्थ सद्गुरुदेव श्री रामलाल जी सियाग की दिव्य कृपा एवं सत्प्रेरणा से श्री गुरुकृपा शिक्षण संस्थान की स्थापना की गई। जिसमें विद्यार्थी संस्कृत, आज्ञावान, कर्तव्यनिष्ठ, स्वावलम्बी नागरिक IAS, IPS, RAS, प्रोफेसर, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक व वैज्ञानिक के रुप में तैयार होकर परिवार, समाज एवं राष्ट्र उत्थान में अपना सहयोग करे। जिससे एक सुदृढ, शक्तिशाली, विश्वगुरु अखण्ड भारत का निर्माण हो सके। हमारी संस्कृति और पौराणिक ग्रन्थों में शिक्षा का महत्व व्यापक एवं अर्थ पूर्ण रहा है। यह शिक्षण संस्थान आधुनिकतम, सरलतम तथा रुचिपूर्ण तरीके से चरित्र निर्माण, मानवीय मूल्य, नैतिक गुण संस्कारित शिक्षा प्रदान करने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में अनवरत रुप से प्रयासरत है।

  • विद्यार्थियों की क्षमता संवर्धन हेतु निशुल्क एडवांस क्लासेज, नियमित अतिरिक्त कक्षाएं. प्रत्येक रविवार को समस्या समाधान कक्षाओं का आयोजन।
  • नियमित रुप से MINER, MAJOR एवं MEGHA टेस्ट का आयोजन करके इस संस्थान के विद्यार्थियों को श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हेतु तैयार करना।
  • फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी एवं कम्प्यूटर साइंस, ज्योग्राफी के लिए आधुनिक सुविधायुक्त पृथक, पृथक प्रयोगशाला/लैब।
  • एक ही छत के नीचे सभी संकायों की शिक्षा प्रदान कर संस्थान को मॉडल विद्यालय बनाना। विद्यार्थी रटन्त विद्या से नहीं बल्कि सीखकर, समझकर, अपना ज्ञान प्राप्त करे।
  • छात्राओं के लिए सुरक्षित एवं विश्वास भरा वातावरण।
  • प्रभावी शिक्षण हेतु योग्य अनुभवी समर्पित शिक्षकों की वर्ष भर उपलब्धता व विद्यार्थियों के स्वाध्याय की व्यवस्था।
  • विद्यार्थियों की आध्यात्मिक, बोद्धिक उन्नति हेतु प्रतिदिन विद्यालय परिसर में प्रार्थना सभा के दौरान सिद्ध योग कार्यक्रम का आयोजन।
  • विद्यार्थियों को JEE, NEET, IAS, RAS का आधारभूत ज्ञान विद्यालय स्तर से ही प्रदान करना।

उपरोक्त सभी उद्देश्यों, विचारों को मूर्त रुप प्रदान करने के लिए गुरुकृपा शिक्षण संस्थान लगातार बालक-बालिकाओं के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन कर समाज के योग्य नागरिक बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है यह गुरुदेव के आशीर्वाद का ही परिणाम ही हैं कि अपनी स्थापना की अल्प अवधि में ही गुरुकृपा परिवार गांव व जिले में संस्कारित बालकों के वैज्ञानिक, बोद्धिक, शारीरिक अर्थात् सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में तथा हर वर्ष मेरिट में बाजी मारने में अपना एक महत्वपूर्ण मुकाम बनाया है।

प्रबुद्धजनों व अभिभावकों के अटूट विश्वास से ही 1 जुलाई 2010 को प्रस्फुटित श्री गुरुकृपा विद्यालय नाम का यह पौधा पल्लवित होकर वट वृक्ष बनने की और है, आपके इस आशीर्वाद, स्नेह व विश्वास के आगे गुरुकृपा परिवार नतमस्तक होकर दण्डवत वन्दन करता है।