संस्थाएं के ध्येय, संकल्प और प्रयास

  1. गुरुकुल परम्परा के आदर्शों को मूर्त रूप प्रदान करते हुए विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वावलम्बी, संस्कारवान, आत्मनिर्भर और उद्यमी बनाना।
  2. विद्यार्थियों को JEE, NEET, R.A.S., LA.S. एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का आधारभूत जान विद्यालय स्तर से ही प्रदान कर आगामी संघर्ष हेतु परिपक्व बनाना।
  3. विद्यार्थी रटन्त विद्या से नहीं बल्कि सीखकर समझकर प्रायोगिक कार्य करते हुए विषयवस्तु का समग्र ज्ञान प्राप्त करे और इस न को दैनिक जीवन में उपयोग करे।
  4. विद्यार्थियों को वर्तमान समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटर कोर्स की व्यवस्था विद्यालय परिसर में ही प्रदान करना।
  5. छात्रों के लिए Skill development classes (mehandi, cooking, painting, singing, dancing etc.) का संचालन विद्यालय परिसर में ।
  6. गुरुकृपा विद्यालय के विद्यार्थी परीक्षा परिणाम की स्पर्धा में सिरमौर बने रहे अत: विद्यार्थियों की क्षमता सर्वधन हेतु विद्यालय में ही निःशुल्क एडवांस क्लासेज की व्यवस्था ।
  7. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पाठ्य सहगामी क्रियाओं का अध्ययन के साथ नियमित रूप से संचालन ।
  8. प्रत्येक वर्ग के छात्रों को न्यूनतम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना।
  9. रायपुर नगरी को विधान नगरी के रुप में पहचान दिलाना, जिससे विद्यार्थियों का विज्ञान संकाय में अध्ययन के लिए कोटा, सीकर, जयपुर जैसे नगरो की और पलायन न हो।
  10. प्रतिभावान विद्यार्थियों के प्रोत्साहन छात्रवृत्ति की सुविधा।